*14 अप्रैल के बाद भी लाकडाउन बना रहेगा*
*अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान*!
यूपी में 305 कोरोना केस सामने आए हैं
कल से आज तक 27 केस मिले जिनमें 21 तब्लीगी जमातियों के हैं
तब्लीगी जमात की वजह से आंकड़े बढ़े हैं, ऐसे में संभावना है कि 14 अप्रैल के बाद भी लाकडाउन बना रहेगा
कोरोना का एक भी केस रहेगा तो लाकडाउन नहीं खुलेगा, लाकडाउन खुलने में अभी समय लग सकता है!
14 अप्रैल के बाद भी लाकडाउन बना रहेगा