बॉलीवुड मे तहलका मचा सकता है यह एक्टर, सलमान, ऋतिक, टाइगर से भी धाकड़ है बॉडी

आजकल लोग एक्शन फिल्मों को देखना काफी पसंद करते हैं, और एक्शन सीन उन्ही अभिनेताओं पर फिट बैठती है, जिनकी बॉडी दमदार होती है, इसीलिए फिल्मी सितारे अपनी बॉडी को सुड़ौल और दमदार बनाये रखने के लिए जिम में हर रोज घंटो मेहनत करते हैं, बॉलीवुड में सलमान खान, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे कई एक्टर हैं, जो अपनी दमदार बॉडी के लिए जाने जाते हैं, और यह अपनी हर फिल्म में दमदार एक्शन करते नजर आते हैं, जो फैन्स को काफी पसंद आती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी दमदार बॉडी की वजह से मशहूर है, लेकिन इन्हें अब तक बॉलीवुड में सफलता नही मिली है।






Third party image reference

इस एक्टर का नाम है संग्राम चौगुले सिंह, जो एक मशहूर मराठी फ़िल्म एक्टर के साथ साथ एक मशहूर बॉडी बिल्डर भी हैं, संग्राम चौगुले सिंह जहां अपनी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेरा है, वहीं 2014 मे इन्होने अपनी बॉडी की वजह से मिस्टर वर्ल्ड का खिताब भी जीता है, लेकिन अभी तक इन्हें बॉलीवुड की फिल्मों मे काम करने का मौका नही मिला है।






Third party image reference

अपनी दमदार बॉडी की वजह से संग्राम चौगुले बॉलीवुड की फिल्मों मे दमदार विलन का किरदार निभा सकते है, और बॉलीवुड मे डेब्यू करने के बाद यह टाइगर श्रॉफ जैसे दमदार बॉडी वाले सुपरस्टार को अपनी बॉडी से मात दे सकते है।






Third party image reference

संग्राम चौगुले सिंह को बचपन से ही बॉडी बिल्डर बनने का शौक था, इसलिए इन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच मे ही छोड़कर इन्होने बॉडी बिल्डिंग करने का फैसला किया, और इसमे वो काफी सफल भी रहे। हर रोज तीन से चार घंटे जिम मे वर्क आउट करते हैं।






Third party image reference

संग्राम चौगुले सिंह 5 बार मिस्टर महाराष्ट्र, 6 बार मिस्टर इंडिया, 2 बार मिस्टर एशिया, 2 बार मिस्टर यूनिवर्स और एक बार 2014 मे मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीत चुके है। संग्राम सिंह चौगुले आज भारत के सबसे कामयाब बॉडी बिल्डर्स मे से एक है।