*कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत वर्तमान स्थिति को देखते हुए कल दिनांक 7 अप्रैल से पूर्ण रुप से लॉक डाउन रहेगा ।केवल होम डिलीवरी के ही माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की जा सकेगी । जिला प्रशासन द्वारा आन लाइन डिलेवरी के लिए 1388 दुकानों का चयन किया है।जिनकी सूचना kanpur.nic. in (Kanpur municipal corporation) साईड पर कोई भी व्यक्ति सर्च कर अपने थाने, क्षेत्र का नाम दर्ज कर होल डिलेवरी की दुकान सर्च कर दिये गए मोबाइल नम्बर से बार कर आवश्यक वस्तुवें मंगवा सकता है। इसके अतरिक्त 102 दुकानें मेडिकल स्टोर का भी चयन किया गया है ।उक्त डिलेवरी के लिए जीएसटी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है होम डिलेवरी में आने वाली समस्याओं का निस्तारण करेगी ये टीमें फील्ड में रख कर आने वाली समस्याओं को निस्तारित करायेंगे जिसकी सूची संलग्नक है।*