*राज्य सरकार ने दो पोर्टल शुरू किए हैं।*
पोर्टल 'अन्नपूर्णा' के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी मिल सकेगी कि उनके जिले कहां खाना बांटा जा रहा है।
दूसरे पोर्टल 'सप्लाई मित्र' के जरिए लोग किराने की होम डिलिवरी करवा सकेंगे।
supplymitra-up.com पर ओटीपी वैरिफिकेशन के बाद मुख्य पेज खुलेगा।
यहां आपको तीन विकल्प दिखेंगे।
पहला किराना स्टोर से होम डिलिवरी के लिए।
दूसरे पर बना हुआ खाना बांटने वाले केंद्रों की जानकारी होगी।
जबकि तीसरे पर राशन की दुकानों के विकल्प मिलेंगे।
किराना स्टोर्स पर फोन करके होम डिलिवरी के लिए ऑर्डर कर सकते हैं।
राशन की होम डिलिवरी अब पोर्टल से भी।